चैती

चैती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चैती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pertaining to, or related with, चैत (see)

चैती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह फसल जो चैत में काटी जाय, रब्बी, क्रि॰ प्र॰ — कटना, —बोना, —होना
  • जमुआ नील जो चैत में बोया जाता है
  • एक प्रकार का चलता गाना जो चैत में गाया जाता है

विशेषण

  • चैत संबंधी, चैत का, जैसे, — चैती गुलाब

चैती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरमा फसल चैत में काटने वाला अन्न, एक प्रकार का गाना होली में

चैती के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • चैत मास सम्बन्धी उपराऊ भूमि में चैत में वोया जाने वाला धान

चैती के गढ़वाली अर्थ

चैति

  • चैत माह में होने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चैतमाह में होने वाली फसल
  • pertaining to the month of Chaitra.

Noun, Feminine

  • crop which is harvested in the month of Chaitra.

चैती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गरदन, चैथरी, गर्दन के पीछे का भाग

चैती के ब्रज अर्थ

  • एक प्रकार का गाना

चैती के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चैत महीने में कटने वाली फसलें; रबी फसल, चैत में गाया जाने वाला एक प्रकार का गाना, घाँटो; (चैत्य) बौद्ध संतों के शब पर के निर्माण; चिता (लोगी)

चैती के मैथिली अर्थ

  • दे. चैता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा