jatii meaning in hindi
जती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संन्यासी, दे॰ 'यति'
उदाहरण
. जती पुरुष कहुँ ना गहैं परनारी कौ हाथ ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छंद में विराम, दे॰ 'यति २'
जती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजती के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजती के अवधी अर्थ
संज्ञा
- यती, जोगी-, संन्यस्त व्यक्ति;- सती, अच्छे लोग
जती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जितेन्द्रिय, विरक्त होकर मोक्ष के लिए प्रयत्न करने वाला. 2. संन्यासी. 3. योगी. 4. ब्रह्मचारी
जती के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भैंसा, वह भैसा जो बधिया किया हुआ न हो और सॉड की भांति प्रजनन के लिए काम में लाया जाता हो
जती के गढ़वाली अर्थ
- यति, सन्यासी, तपस्वी, जोगी; प्रभावशाली व्यक्ति
- a hermit, a monk, an ascetic; an influential person.
जती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाँदी सोने के तार खींचने की लोहे की छेददार पटरी, साधु (जोगी-जती शब्द युग्म में प्रयुक्त)
जती के ब्रज अर्थ
- यति , संन्यासी
जती के मैथिली अर्थ
- दे. under जत
जती के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यति।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा