chakchaundhnaa meaning in hindi
चकचौंधना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- आँख का अत्यंत अधिक प्रकाश के सामने ठहर न सकना, अत्यंत प्रखर प्रकाश के सामने दृष्टि स्थिर न रहना, आँख तिलमिलाना, चकाचौंध होना
सकर्मक क्रिया
-
आँख में चमक उत्पन्न करना, आँख में तिलमिलाहट पैदा करना, चकाचौंधी उत्पन्न करना
उदाहरण
. चकचौंधति सी चितवै चित मैं चित। सोवत हूँ महँ जागत है। . अंध धुंध अबर ते गिरि पर मानौ परत वज्र के तीर। चमकि चमकि चपला चकचौंधति श्याम कहत मन धीर।
चकचौंधना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा