चक्की

चक्की के अर्थ :

चक्की के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'चकई'

    उदाहरण
    . हंस मानसर तज्यो चक्क चक्की न मिले अति ।

  • नीचे ऊपर रखे हुए पत्थर के दो गोल और भारी पहियों का बना हुआ यंत्र जिसमें आटा पीसा जाता है या दाना दला जाता है , आटा पीसने या दाल दलने का यंत्र , जाँता
  • पैर के घुटने की गोल हड्डी
  • ऊँटों के शरीर का गोल घट्टा, पृ †
  • बिजली, वज्र

चक्की से संबंधित मुहावरे

  • चक्की छूना

    चक्की में हाथ लगाना, चक्की चलाना आरंभ करना, चक्की चलाना

  • चक्की पीसना

    चक्की में डालकर गेहूँ आदि पीसना अर्थात् आटा, दाल आदि बनाने के लिए अनाज अथवा दलहनों को चक्की में डालकर उसे हाथ से घुमाना

  • चक्की रहाना

    चक्की को टाँकी से खोद-खोदकर खुरदरा करना ताकि दाना अच्छी तरह पिसे, चक्की कूटना

चक्की के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a quern
  • mill
  • grinding mill
  • kneepan
  • cake (e.g. soapcake)

चक्की के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जॉता

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गेहूं पीसने का पत्थर, जॉता, गूड़ का टिकिया

चक्की के अवधी अर्थ

चकिआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्की

चक्की के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आटा पीसने का उपकरण

चक्की के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-घराट, दे०- चकि

चक्की के गढ़वाली अर्थ

चक्कि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पनचक्की, अनाज पीसने की चक्की

Noun, Masculine

  • a water mill, a grinding mill.

चक्की के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आँटा-चक्की

चक्की के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आटा पीसने का जाँता

चक्की के ब्रज अर्थ

चाकी

स्त्रीलिंग

  • आटा पीसने का यंत्र , जाँता

चक्की के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जाँता, चकरी; आटा पीसने का मोटर से चालित यंत्र; आटा पीसने की जगह; गुड़ की चाकी

चक्की के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चाक, कुण्डली
  • जिल्दसाजक फिरकी

Noun

  • reel, coil.
  • an implement of book-binder.

चक्की के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • आटा चक्की, बेसन की बनी एक प्रकार की मिठाई चक्की।

अन्य भारतीय भाषाओं में चक्की के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चक्की - ਚੱਕੀ

गुजराती अर्थ :

चक्की - ચક્કી

घंटी - ઘંટી

उर्दू अर्थ :

चक्की - چکی

कोंकणी अर्थ :

गिरण

दाते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा