चकनाचूर

चकनाचूर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चकनाचूर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जो बिलकुल टुकड़े टुकड़े हो गया हो, चूर चूर, पूरी तरह नष्ट; बहुत थका हुआ

Adjective

  • totally damaged, broken to pieces, ruined; very tired, exhausted.

चकनाचूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • shattered (to pieces)
  • broken into fragments
  • wearied
  • despirited

चकनाचूर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके टूट फूटकर बहुत से छोटे छोटे टुकड़े हो गए हों, चूरचूर, खंड खंड, चूर्णित

    उदाहरण
    . साहब का घर दूर है जैसे लंबी खजूर । चढ़ै तो चाखै प्रेम रस गिरै तो चकनाचूर ।

  • बहुत थका हुआ, श्रम से शिथिल, अत्यंत श्रांत, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना

चकनाचूर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अति शान्त, टुकड़े टुकड़े किया हुआ

चकनाचूर के अवधी अर्थ

  • छोटे छोटे टुकड़े टूटा

चकनाचूर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • चूर-चूर, थका-मादा

चकनाचूर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • टूटकर चूर-चूर हुआ

चकनाचूर के ब्रज अर्थ

  • चूर-चूर , चूर्णित

चकनाचूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खण्ड-खण्ड भए फूटल

Noun

  • Smashed.

चकनाचूर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा