chakrvyuuh meaning in english
चक्रव्यूह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a circular array of troops
- impregnable battle-array (as practised in ancient Indian military strategy)
चक्रव्यूह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्राचीन काल के युद्ध समय में किसी व्यक्ति या वस्तु की रक्षा के लिये चारो ओर कई घेरों में सेना की कुंडलाकार स्थिति , विशेष—इसकी रचना इतनी चक्करदार होती थी कि इसके भीतर प्रवेश करना अत्यंत कठिन होता था , महाभारत में द्रोणाचार्य ने यह ब्यूह रचा था जिसमें अभिमन्यु मारे गए थे , इसका आकार इस प्रकार माना जाता है
- प्राचीन काल में युद्धक्षेत्र में किसी रणनीति या योजना के तहत बनाई गई सेना की चक्करदार या कुंडलाकार स्थिति; सैनिक मोरचाबंदी
- भूलभुलैया
- {ला-अ.} किसी व्यक्ति को फँसाने या हानि पहुँचाने के लिए बिछाया गया जाल; साज़िश
- {ला-अ.} घेराबंदी
चक्रव्यूह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचक्रव्यूह के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुराकाल में एक प्रकार की सैनिक घेराबन्दी जिसमें फंसने के बाद शत्रु का बाहर निकलना असम्भव हो जाता था
Noun, Masculine
- drawing up of troops in a circular fashion in such a way that once trapped in it would be impossible for the enemy to come out.
चक्रव्यूह के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- युद्ध में सेना को गोलाकार खड़ा करने की रीति विशेष , चक्र के आकार में सेना की स्थापना
चक्रव्यूह के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक विशेष प्रकारक सैन्य-विन्यास
Noun
- an arry of army imprignable fortification.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा