chalketu meaning in hindi
चलकेतु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक विशेष या पुच्छल तारा जो पशिचम दिशा में उदय होता है , विशेष—इसमें दक्षिण की ओर उठी हुई एक चोटी भी होती है , उदय होने के उपरांत यह क्रमशः उत्तर की ओर बढ़ता और पीछे आकाश में किसी स्थान में अस्त हो जाता है , कभी कभी यह उत्तरी ध्रुव, सप्तार्षि मंडल या अभिजित् नक्षत्र तक भी पहुँच जाता है , फलित के अनुसार किसी के मत से इसके उदय होने के दस महीने और किसी के मत से उठारह महीने बाद देश में दुर्भिक्ष और कई प्रकार का अनिष्ट होता है
- ज्योतिष में, एक प्रकार का पुच्छलतारा जिसके उदय से अकाल या दुर्भिक्ष पड़ता है
चलकेतु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा