challan meaning in bundeli
चालान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चलने के लिये दूरी, प्रकरण की न्यायालय में प्रस्तुति, शासकीय कोष में नगद राशि जमा करने का प्रपत्र
चालान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Feminine
- a challan, invoice
- prosecution
चालान के हिंदी अर्थ
चलान
अंग्रेज़ी, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
-
वह काग़ज़ जिसमें सूचना के लिए भेजी हुई चीज़ों की सूची हो, विवरण, बीजक
उदाहरण
. पुलिसवाला चालान देखे बिना ट्रक को आगे नहीं जाने देगा। - भेजा हुआ माल या रुपया अथवा उसका ब्योरेवार हिसाब
-
रवन्ना, चले जाने या माल आदि ले जाने का आज्ञापत्र, व्यापारिक क्षेत्र में कोई वस्तु या माल भेजने या रवाना करने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. मील से कपड़े की चालान में देरी हो रही है। -
रेल या ट्रक आदि के द्वारा भेजे जाने वाले माल के भुगतान की आधिकारिक रसीद जिसे दिखाने से पाने वाले को वह माल मिलता है
उदाहरण
. पटना रेलवे स्टेशन पर चालान दिखाकर मामाजी ने पार्सल प्राप्त किया। -
अभियुक्त का विचार के लिए अदालत में भेजा जाना, अपराधियों का सिपाहियों के पहरे में थाने या न्यायालय की ओर प्रस्थान
उदाहरण
. पुलिस ने अभियुक्त को चालान के लिए अभी-अभी न्यायालय भेजा है। -
यातायात नियम के उल्लंघन पर किया गया जुर्माना
उदाहरण
. यातायात नियमों का पालन न करने पर चालान कट सकता है। - कर विभाग, सरकारी दफ़्तर आदि को किया गया नगद भुगतान या चेक जमा करने का प्रपत्र
चालान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचालान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बीजक (भेजे हुए माल की सूची), भेजना अपराधी को विचार के
चालान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भेजे हुए माल की सूची, विवरण, बीजक, रवन्ना. 2. अभियुक्त के विचार के लिए मजिस्ट्रेट के पास भेजना. 3. प्रार्थना
चालान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा
- अपराधी के विरुद्ध आख्या, पुलिस द्वारा अपराधी को दण्डित करने का न्यायालय को प्रति- वेदन, सामान को बाहर भेजने का अनुमति पत्र, परिवहन-पत्र
चालान के मालवी अर्थ
क्रिया
- चलना, जाना, पुलिस द्वारा आपराधिक कर्म के लिये कोर्ट या न्यायालय में अपराधी को प्रस्तुत करना, कोई रकम चालान द्वारा खजाने में जमा करवाना।
चालान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा