chaltaa meaning in english
चलता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mobility
- unsteadiness
चलता के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- चलता हुआ , गमन करता हुआ , गतिवान् , जैसे,—चलती गाड़ी
- जिसका क्रमभंग न हुआ हो , जो बराबर जारी हो
-
जिसका चलन अधिक हो , जिसका रवाज बहुत हो , प्रचलित
उदाहरण
. यह चलती चीज है दुकान पर रख लो । - काम करने योग्य , जो असक्त न हुआ हो , जैसे, चलता बैल
- व्यवहार में तत्पर , व्यवहारपटु , चालाक , चुस्त
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का सदाबहार पेड़ जिसकी लकड़ी चिकनी, बहुत मजबूत और अंदर से लाल होती है
विशेष
. यह बंगाल, मदरास और मध्यभारत में बहुत अधिकता से उत्पन्न होता है । इसकी लकड़ी प्राय: इमारत में काम आती है और पानी में जल्दी नहीं सड़ती । इसके पुराने पत्तों से हाथीदाँत साफ किया जाता है । इसमें बेल के आकार का बड़ा फल लगता है जो कच्चा भी खाया जाता है और जिसकी तरकारी भी बनती है । फल में रेशा बहुत अधिक होता है इसलिये उसे कच्चा या तरकारी बनने पर चूस चूस कर खाते हैं । २ - रास्ते में वह स्थान जहाँ फिसलन और कीचड़ बहुत अधिक हो , (कहारों की परि॰)
- कवच , झिलम
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चल होने का भाव, चंचलता, अस्थिरता
चलता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचलता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचलता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचलता से संबंधित मुहावरे
चलता के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
-
चलने वाला, निभाने वाला; किसी प्रकार काम चलाने वाला; चालाक
उदाहरण
. कबीर- "चलती चक्की देखिकै दीन कबीरा रोय"
चलता के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- चलने वाला, निभाने वाला. 2. चालाक
चलता के गढ़वाली अर्थ
चलतु
विशेषण
- चलता पुर्जा
Adjective
- knave, cunning, clever.
चलता के ब्रज अर्थ
विशेषण
- गमन करने वाला
चलता के मैथिली अर्थ
विशेषण
- चालू
- अस्थिर
- चलाक
Adjective
- current, going on.
- unsteady, moving.
- cunning.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा