chamaar meaning in english
चमार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cobbler, shoe-maker
- a scheduled caste amongst the Hindus traditionally living by shoe-making
- a lowly person
चमार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति या समाज जिसके सदस्य प्राचीन समय में चमड़े की चीज़ों को बनाने तथा बेचने का व्यवसाय करते थे, चर्मकार
उदाहरण
. चमार जाति की गणना शूद्र जाति में होती थी। -
चर्मकार जाति का व्यक्ति
उदाहरण
. संत रैदास चमार थे। - (लाक्षणिक) तुच्छ व्यक्ति, निम्न प्रकृति वाला व्यक्ति
विशेषण
- (लाक्षणिक) निम्न प्रकृति वाला, तुच्छ
चमार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचमार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचमार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचमार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चर्मकार, चमड़े का काम करने वाला
चमार के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- (लाक्षणिक) निम्न श्रेणी का व्यक्ति
चमार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चमड़ा कमाने, जूते आदि बनाने का धंधा करने वाली एक जाति
चमार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चमड़े की खाल से जूते बनाने वाला पेशेवर, चर्मकार
चमार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चमड़े का कार्य करने वाली एक जाति व इस जाति का व्यक्ति
Noun, Masculine
- a shoemaker, cobbler.
चमार के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष जो चमड़े का काम करती हो
चमार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति जो चर्म उद्योग करती है, चर्मकार
चमार के ब्रज अर्थ
चर्मार
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चमड़े का कार्य करने वाली एक जाति विशेष, चर्मकार
उदाहरण
. चक्करा रैदास जू चमारहू के खाए हैं ।
चमार के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चमड़े की चीज़ें बनाने वाली एक जाति
उदाहरण
. चमार डाँगर के चाम कुआर में सुखवावेलन।
Noun, Masculine
- shoemakers
चमार के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष
- चर्मकार जाति के पुरूष
चमार के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति
Noun, Masculine
- a caste
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा