चमचा

चमचा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चमचा के अवधी अर्थ

  • दे० चिमचा

चमचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large spoon
  • flunkey, flatterer

चमचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाँड़ी लगी हुई एक प्रकार की छोटी कटोरी या पात्र जिससे दूध, चाय आदि उठा उठाकर पीते हैं, एक प्रकार की छोटी कलछी, चम्मच, डोई, कफचा, †
  • चिपटा
  • नाव में डाँड़ का चौड़ा अग्रभाग, हाथा, हलेसा, पँगई, बैठा
  • कोयला निकालने का एक प्रकार का फावड़ा, डूँगा
  • जहाज के दरजों में अलकतरा डालने की चोंचदार कलछी, —(लश॰)

चमचा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चमचा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा चम्मच

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुसामद करने वाला, कलछुर

चमचा के कन्नौजी अर्थ

चमचो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिछली कलछी जैसा पात्र जिससे दाल आदि परोसते हैं

चमचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चम्मच, भोजन परोसने का एक उपकरण

चमचा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भोजन आदि परोसने के काम आने वाला एक पात्र विशेष ; चापलूस

चमचा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट कड़छु जाहिसँ खाएल जाइत अछि
  • (लाक्ष) आश्रयदाताक इन्छा पर चलनिहार खुमामदी पुरुष

Noun

  • spoon.
  • (fig) sycophant.

चमचा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा