chamrakh meaning in hindi

चमरख

चमरख के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चमरख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूँज या चमड़े की बनी हुई चकती जो चरखे के आगे की ओर छोटी पिढ़ई के आस-पास की खूँटियों में लगी रहती है और जिसमें से होकर तकला या तेकुला घूमता है, चरखे की गुड़ियों में लगाने की चकती

    उदाहरण
    . और कुबड़ी कमर हो गई सिर हो गया दगला। मुँह सूख कै चमरख हुआ तुम हो गया तकला। . एक टका कै चरखा बनावल ढेवुवहिं टेकुआ चमरख लाबल।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दुबली-पतली (स्त्री)

    उदाहरण
    . वह तो सूखकर चमरख हो गई है।

चमरख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चरखामे टाकु लगएबाक चामक आधार

Noun

  • a part of spinning wheel, leather strap through which needle passes.

चमरख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा