chanaknaa meaning in hindi
चनकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
'चटकना'
उदाहरण
. विरह आँच नहिं सहि सकी सखी भई बेताब । क्नक गई सीसी गयो छिरकत छनकि गुलाब ।
अकर्मक क्रिया
- प्रकाश या ज्योति से युक्त दिखाई देना, प्रकाशित होना, देदीप्यमान होना, प्रभामय होना, जगमगाना, जैसे, सूर्य का चमकना, आग का चमकना, संयो॰ क्रि॰—उठना, —जाना
- कांति या आभा से युक्त होना, झलकना, भड़कीला होना, दमकना, जैसे,—सोने चाँदी का चंमकना, कपड़े का चम- कना
- कीर्तिलाभ करना, प्रसिद्ध होना, समृद्धिलाभ करना, श्रीसंपन्न होना, उन्नति करना, जैसे,—देखो, वहाँ जाते ही वे कैसे चमक गए
- वृद्धि प्राप्त करना, बढ़ती पर होना, बढ़ना, जैसे,—आजकल उनकी वकालत खूब चमकी है
-
चौकना, भड़कना, चंचल होना (घोड़े आदि के लिये)
उदाहरण
. चमक तमक हाँसी सिसक मसक झपट लपटानि । जेहि रति सो राते मुकत और मुकति अति हानि । -
फुरती से खसक जाना, झट से निकल जाना
उदाहरण
. सखा साथ के चमकि गए सब गह्यो श्याम कर धाइ । औरन जानि जान मैं दीनो तुम कहँ जाहु पराइ । - एकबारगी दर्द हो उठना, हिलने डोलने में किसी अंग की स्थिति में विपर्यय या गड़बड़ होने से उस अंग में सहसा तनाव लिए हुए पीड़ा उत्पन्न होना, जैसे,—बोझ उठाने में उसकी कमर चमक गई है
- मटकना, उंगलियाँ आदि हिलाकर भाव बताना, (जैसा स्त्रियाँ प्रायः करती हैं)
- मटककर कोप प्रकट करना,
-
लड़ाई ठनना, झगड़ा होना
उदाहरण
. आजकल उन दोनों के बीच खूब चमक रही है । ११ - कमरे में चिक आना, अधिक बल पड़ने या चोट पहुँचने के कारण कमर मे दर्द उठना, झटका लगना, लचक आना, जैसे,—बोझ इतना भारी था कि उसे उठाने में कमर चमक गई, क्रि॰ प्र॰—जाना
चनकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा