chanDkaushik meaning in hindi

चंडकौशिक

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चण्डकौशिक

चंडकौशिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मुनि का नाम

    उदाहरण
    . चंडकौशिक का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • एक नाटक जिसमें विश्वामित्र और राजा हरिश्चद्र की कथा है
  • जैन पुराणनुसार एक विषधर साँप

    विशेष
    . इसने महावीर स्वामी के दर्शन कर डसना आदि छोड़ दिया था और बिल में मुँह डाले पड़ा रहता था। यहाँ तक कि जब उसे चीटियों ने घेरा, तब भी उसने उनके दबने के डर से करवट तक न बदली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा