चंद्रकला

चंद्रकला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चंद्रकला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lunar crescent
  • a digit of the moon (sixteenth part of the circumference)

चंद्रकला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंद्रमंडल का सोलहवाँ अंश , वि॰ दे॰ 'कला'
  • चँद्रमा की किरण या ज्योति

    उदाहरण
    . धनिद्वैज की चंद्रकला आबला सो लला की सजीवन मूरि भई है ।

  • एक वर्णवृत्त जो आठ सगण और एक गुरु का होता है , इसका दूसरा नाम सुंदरी भा है , यह एक प्रकार का सवैया है , जैसे,—सब सों गहि पाणि मिले रघुनंदन भेंटि कियो सब को बड भागी
  • माथे पर पहनने का एक गहना
  • छोटा ढोल
  • एक प्रकार की मछली जिसे बचा भी कहते हैं
  • एक प्रकार की बँगला मिठई, खोवा भरी हुई एक मिठाई

    उदाहरण
    . मिठाई की दुकान से उसने एक किलो चंद्रकला खरीदी ।

  • एक प्रकार का सात-ताल ताल

    विशेष
    . इसमें तीन गुरु और तीन प्लुत के बाद एक लघु होता है । इसका बोल यह है —तक्किट किट तक्किट किट धिक तां तां तां धिम धिम तां तां तां धिम धिक तां तां तां धिम धा । ९

  • नखाघात का चिह्न , नखक्षत

चंद्रकला के ब्रज अर्थ

चंदरकला, चंदकला, चंदाकला, चंद्रमाकला

स्त्रीलिंग

  • चंद्रमंडल का सोलहवां अंश ; आभूषण विशेष

    उदाहरण
    . मेरे जान वा (की) चंदकला गिरी भाल लें ।

  • राधा की एक सखी

    उदाहरण
    . चंदकला चुनि चूनरी चारु ।

चंद्रकला के मैथिली अर्थ

चन्द्रकला

संज्ञा

  • एक फूल
  • एक मिष्ठान
  • चन्द्रबिम्बक अंश

Noun

  • a flower; Serratula anthelmintica.
  • a sweet.
  • phase of moon.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा