चन्द्रकांत

चन्द्रकांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चन्द्रकांत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • moonstone

चन्द्रकांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन ग्रंथों के अनुसार एक मणि या रत्न , विशेष—इसके विषय में प्रसिद्ध हे कि यह चंद्रमा के सामने करने से पसीजता है और इससे बूँद बूँद पानी टपकता है
  • एक कल्पित रत्न

    उदाहरण
    . ऐसा माना जाता है कि चन्द्रकान्त चन्द्रमा के सामने रखने से पसीज जाता है ।

  • एक राग जो हिंडोल राग का पुत्र माना जाता है
  • चंदन
  • कुमुद, कुमुदिनी
  • लक्ष्मण के पुत्र चंद्रकेतु के राज्य की राजधानी

    उदाहरण
    . चंद्रकांत का उल्लेख हिंदू धर्मग्रंथों में मिलता है ।


संज्ञा

  • एक कल्पित रत्न

चन्द्रकांत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मिथकीय मणि जे मानल जाइछ जे चन्द्र-किरणमे द्रवित होइत अछि

Noun

  • a mythical stone said to perspire in moon-light.

चन्द्रकांत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा