chandrbindu meaning in english
चंद्रबिंदु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the nasal sign represented by a crescent with a dot over it (ँ), as distinct from अनुस्वार represented by a dot above the top (ं)
- see चंद्रबिंदु
चंद्रबिंदु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अर्द्ध चंद्राकार चिह्नयुक्त बिंदु जो सानुनासिक वर्ण के ऊपर लगता है, अर्द्ध अनुस्वार की बिंदी, स्वर के अनुनासिक होने का चिह्न जिसमें नीचे चंद्रक और उसके ऊपर एक बिंदु होता है, जैसे—(ँ)
उदाहरण
. आँख में आ के ऊपर लगे हुए चिह्न को ही चंद्रबिंदु कहते हैं।
चंद्रबिंदु के गढ़वाली अर्थ
चन्द्रबिन्दु
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वर के अनुनासिक होने का अर्द्ध चंद्राकार चिह्न
Noun, Masculine
- a dot on crescent signifying a nasal letter.
चंद्रबिंदु के मैथिली अर्थ
चन्द्रबिन्दु
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वर के अनुनासिक होने का चिह्न जिसमें नीचे चंद्रक और उसके ऊपर एक बिंदु होता है, जैसे—(ँ)
Noun, Masculine
- a crescent with a dot over it signifying nasalization
चंद्रबिंदु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा