चंगा

चंगा के अर्थ :

चंगा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्थिर मन, स्वास्थ्य

चंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • healed, recovered
  • good, sound

चंगा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • स्वस्थ, तंदुरुस्त, नीरोग जैसे—इस दवा से तुम दो दिन में चंगे हो जाओगे, क्रि॰ प्र—करना, —होना
  • अच्छा, भला, सुंदर

    उदाहरण
    . भले जू भले नंदलाल, वेऊ भली चरन जावक पाग जिनहिं रंगी । सूर प्रभु देखि अंग अंग बानिक कुशल मैं रही रीझि वह नारि चंगी ।

  • निर्मल, शुद्ध, जैसे—मन चंगा तो कठौती में गंगा

    उदाहरण
    . कथा माँहि एकसुना प्रसंगा । राम नाम नौका चित चंगा ।

चंगा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चंगा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अच्छा

चंगा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • स्वस्थ, अच्छा

चंगा के ब्रज अर्थ

चँगा

विशेषण

  • (स्त्री० चंगी) नीरोग , स्वस्थ

    उदाहरण
    . मैं रही रीझि वह नारि चगी।

चंगा के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • स्वस्थ, नीरोग, अच्छा, सुंदर; निर्मल, शुद्ध

चंगा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शुद्ध, प्रशान्त

Adjective

  • calm and clear.

    उदाहरण
    . मन चङ्गा त कठौनाहि गङ्गा।

चंगा के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • स्वस्थ, निरोग, बढ़िया, अच्छा, भला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा