achchhaa meaning in english
अच्छा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- good
- fine
- excellent
- pleasant
- righteous
- sound
- genuine
अच्छा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो अपने वर्ग में उपकारिता, उपयोगिता, गुण, पूर्णता आदि के विचार से औरों से बढ़कर और फलतः प्रशंसा या स्तुति के योग्य हो, उत्तम, भला, बढ़िया, उम्दा
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग व्यंग्य रूप से भी बहुत होता है। जैसे— 'आप भी अच्छी कहने वाले आए या मिले'। जब कोई बात किसी को नहीं जँचती तब उसके कहने या करने वाले के प्रति प्रायः कहना है कि 'अच्छे आए' या 'अच्छे मिले'।उदाहरण
. अच्छा आचरण, अच्छा उपदेश, अच्छा लड़का, अच्छा स्वभाव आदि। -
आकार, रचना, प्रकार, रूप आदि के विचार से देखने योग्य या सुंदर
उदाहरण
. अच्छा कपड़ा, अच्छा चित्र, अच्छा मकान।. -
स्वस्थ, चंगा, तंदुरुस्त, निरोग, ठीक
उदाहरण
. तुम किसकी दवा से अच्छे हुए? -
वह जो शुभ या अच्छा हो, कल्याण या मंगल करने वाला
उदाहरण
. अच्छा लग्न, अच्छा दिन, अच्छा मुहूर्त आदि। -
प्रामाणिकता, स्थिति आदि के विचार से जो किसी मानक के अनुरूप या प्रथम स्तर पर हो, जिसमें कोई खोट या मेल न हो, खरा
उदाहरण
. अच्छा सोना। -
प्रसन्न और संतुष्ट करने वाला, प्रिय या संतोषजनक
उदाहरण
. अच्छा समाचार। -
लाभदायक या श्रेयस्कर
उदाहरण
. आप भी साथ चलें तो अच्छा रहेगा। -
परिस्थितियों आदि के विचार से उपयुक्त, फबने वाला
उदाहरण
. इस रंग की साड़ी पर काली गोट अच्छी रहेगी।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बड़ा आदमी, श्रेष्ठ पुरुष
उदाहरण
. मैने अच्छे- अच्छे को निकाले जाते देखा है, तुम क्या हो। -
गुरुजन, बाप-दादा, बड़ा-बूढ़ा
उदाहरण
. दोगे क्यों नहीं? मैं तो तुम्हारे अच्छे अच्छों से लूँगा।
क्रिया-विशेषण
- अच्छी तरह, खू़ब, बहुत, भली भाँति, उत्तम प्रकार से
- ऐसा ही सही
- ठीक या उपयुक्त अवसर पर
अव्यय
-
प्रार्थना या आदेश के उत्तर में (प्रश्न के नहीं) स्वीकृतिसूचक शब्द
उदाहरण
. फिर बोले—''अच्छा याही कैं कर बैचत तन। . '(आदेश)—तुम कल आना (उत्तर)—अच्छा'। -
इच्छा के विरुद्ध कोई बात हो जाने पर अथवा उसे होती हुई या होने वाली सुन या देखकर भी यह शब्द कहा जाता है, खैर
उदाहरण
. अच्छा हम देख लेंगे। . अच्छा जो हुआ सो हुआ अब आगे से सावधान रहना चाहिए।
अच्छा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअच्छा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअच्छा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअच्छा से संबंधित मुहावरे
अच्छा के अवधी अर्थ
विशेषण
- बढ़िया
अव्यय
- हाँ
अच्छा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- बढ़िया
अच्छा के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- बढ़िया
अव्यय
- स्वीकारसूचक शब्द, हाँ
Adjective
- nice, good
Inexhaustible
- an affirmative word denoting 'yes'
अच्छा के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
बढ़िया, भला, उत्तम
उदाहरण
. रुकै क्यों महामोह लै भूमि अच्छा । महादेव मानौ रची रामरच्छा । - स्वस्थ, निरोग
अच्छा के मगही अर्थ
विशेषण
- उत्तम, उम्दा
- चंगा, स्वस्थ
- साफ़
अच्छा के मैथिली अर्थ
विस्मयादिबोधक
- ठीक, बेस
Interjection
- well, okay.
अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चंगा - ਚੰਗਾ
अच्छा - ਅੱਛਾ
गुजराती अर्थ :
सारुं, ठीक - સારું, ઠીક
उत्तम - ઉત્તમ
सरस - સરસ
सारुं - સારું
उर्दू अर्थ :
अच्छा - اچھا
बेहतर - بہتر
कोंकणी अर्थ :
बरोबर
जॉ वायट ना तो
दोश नाशिल्लो
बरें
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा