cha.ngel meaning in bundeli
चँगेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का काफ़ी गहरा और सजावटदार बाँस का टोकरा जिसका प्रयोग वस्तु रखने तथा बच्चे को लिटाकर झुलाने के लिए किया जाता है
चँगेल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खँडहरों आदि में होने वाली एक प्रकार की घास
विशेष
. इसकी पत्तियाँ गोल-गोल होती हैं और खाने में कुछ कनकनाती हैं। इसमें कुछ कालापन लिये लाल रंग के घंटी के आकार के फूल लगते हैं। बीज गोल-गोल होते हैं और हकीमी चिकित्सा में ये खुब्बाजी के नाम से प्रसिद्ध हैं। यह घास फ़ारस के श़ीराज, मर्ज़दरान आदि प्रदेशों में बहुत होती है।
चँगेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा