cha.nger meaning in magahi
चंगेर के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस की चौड़े मुँह की टोकरी, बँचिया, मौनी
- पूजा की डलिया, फुलडलिया
- बाँस की छिछली डलिया
चंगेर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small shallow basket
- a small swinging cot (for babies)
चंगेर के हिंदी अर्थ
चँगेर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाँस की पट्टियों की बनी हुई छिछली डलिया, थाली के आकार की बाँस की चौड़ी टोकरी
-
फूल रखने की डलिया, डगरी
उदाहरण
. रघुनाथ काल्हि भेजे मेवा भाँति भाँतिन के फूलन के हार सों चँगेर सोने की भरी। - चाँदी का एक जालीदार पात्र जो प्रायः प्याले के आकार का होता है और यह भी फूल रखने के काम में आता है
-
रस्सी में बाँधकर लटकाई हुई टोकरी जिसमें बच्चों को सुलाकर पालना झुलाते हैँ, बहुत छोटे बच्चों का वह झूला जिसे बच्चा जनमने पर फूफी आदि संबंधी स्त्रियाँ बच्चे की माँ को भेंट करती हैं, पालने की तरह का वह झूला जो टोकरी और रस्सी से बनाया जाता है
उदाहरण
. रघुकुल की सब सुभग सुवासिनि शीसन लिए चँगेरी। विविध भाँति की जटित जवाहिर दीपावली घनेरी। - चमड़े का जलपात्र, मश्क, पखाल
चँगेर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचंगेर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झबला, बड़ा डला
- बच्चों को लिटाने की बाँस की बड़ी दौरिया, उथली टोकरी इसकी तली दो पर्त की होती है
चंगेर के ब्रज अर्थ
चँगेर
-
फूल रखने की बाँस की बनी टोकरी
उदाहरण
. चारु चाँदी की चंगेर हैं। - धातु की डलिया
- मश्क
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा