चपकन

चपकन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चपकन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a peculiar long tight coat

चपकन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का अंगा, अँगरखा
  • लोहे या पीतल काएक साज जिसे किवाड़, संदूक आदि में इसलिये लगाते हैं, जिसमें बंद संदूकया किवाड़, के पल्ले अटके रहें और झटके आदि से खुल न सकें, इसी के कोढ़े में ताला लगाया जाता है
  • एक छोटी कील जो हल की हरिष में आगे की ओर लगी होती है

चपकन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अचकन, मिरजई, पुरुषों का पुराना अंगरखा

चपकन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का अगरखा

चपकन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी मिरजई, अंगरखा;

    उदाहरण
    . चपकन नया बा।

Noun, Masculine

  • a kind of kurta - it is open at the front and is tied by inserting special knotted buttons into loops.

चपकन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शरीर में सटी मिरजई, अंगिरखा, अंगा

चपकन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुरान ढङ्गक अङरखा

Noun

  • long coat of old style.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा