चप्पल

चप्पल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चप्पल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • slipper(s) (open at the front), sandal

चप्पल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • खुली एड़ी का एक प्रसिद्ध जूता जिसमें चमड़े आदि की पट्टियाँ तल्ले पर लगी रहती हैं और जिनमें पैर फँसाए जाते हैं

    विशेष
    . चप्पल आमतौर पर रबर या चमड़े की पट्टी लगा खड़ाऊँ जैसा खुली एड़ी का जूता है जिसमें पंजा प्रायः खुला रहता है।

    उदाहरण
    . मेरी चप्पल टूट गई।

  • (सैन्य) वह लकड़ी जिस पर जहाज़ की पतवार या कोई खंभा गड़ा रहता है
  • छिछला कटोरा, दबी हुई या नीची बारी का कटोरा

चप्पल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चप्पल के ब्रज अर्थ

चपली

स्त्रीलिंग

  • चट्टी, जूती

चप्पल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खड़ाओं-सन पनही

Noun

  • slipper, Sandal.

चप्पल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दो तीन बद्दी वाली खुली जूती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा