चपरास

चपरास के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चपरास के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातु का आधिकारिक परिचय-पट्ट जो लोक सेवक कमर की बेल्ट में लगाए रखते हैं

Noun, Feminine

  • belt with insignia

चपरास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a breast plate
  • a plate worn on belt (as a mark of office) by peons etc.
  • (in wrestling) a violent stroke of the left foot on the right of the adversary and vice-versa

चपरास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीतल आदि धातुओं की एक छोटी पट्टी जिसे पेटी या परतले में लगाकर सिपाही, चौकीदार, अरदली आदि पहनते हैं और जिस पर उनके मालिक, कार्यालय आदि के नाम खुदे रहते हैं, बिल्ला, बैज
  • वह क़लम जिससे सुनार मुलम्मा करते हैं
  • मालखंभ की एक कसरत जो दुबगली के समान होती है, दुबगली में पीठ पर से बेंत आता है और इसमें छाती पर से आता है
  • बढ़इयों के आरे के दाँतों का दाहिने और बाएँ झुकाव

    विशेष
    . बढ़ई आरे के कुछ दाँतों को दाहिनी ओर और कुछ को बाईं ओर थोड़ा मोड़ देते हैं, जिसमें आरे के पत्ते की मोटाई से चिराव के दरज की मोटाई कुछ अधिक हो और लकड़ी आरे को पकड़ने न पाए।

  • कुर्तों के मोढ़े पर की चौड़ी धज्जी

चपरास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पट्टी पेटीया, परतले में लगाने की पट्टी, आरी का दाहिना बायें झुकाव

चपरास के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुलिस या कोटवार के कमर का शासकीय बेल्ट

चपरास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजचिन्ह तथा विभाग के नाम से अंकित पट्टा जिसे चपरासी कंधे से छाती पर पहनते हैं, पीतल की एक छोटी पट्टी
  • आरा या आरी के दाँतों को एक छोड़कर एक फुकाना ताकि लकड़ी चलाते समय फंसे नहीं

चपरास के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मालखंभ की एक कसरत

    उदाहरण
    . कालाजंगी चपरास लाय डेढ़ कस है।

चपरास के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्यालय अथवा पदाधिकारी का पदनाम आदि खुदी पट्टी जिसे अर्दली, चौकीदार वगैरह कमर में बाँधते हैं, बिल्ला, बैज, पेटी, पट्टी

चपरास के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चौकीदार का बिल्ला।

चपरास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा