चर

चर के अर्थ :

चर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a spy, secret messenger, emissary
  • a variable

Adjective

  • moving
  • unsteady
  • variable
  • hence चरता see चरता

चर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा की ओर से नियुक्त किया हुआ वह मनुष्य जिसका काम प्रकाश या गुप्त रूप से अपने तथा पराए राज्यों की भीतरी दशा का पता लगाना हो, गूढ पुरुष

    उदाहरण
    . पठए अवध चतुर चर चारी ।

  • किसी विशेष कार्य के लिये कहीं भेजा हुआ आदमी, दूत, कासिद
  • वह जो चले, जैसे,—अनुचर, खेचर निशिचर
  • ज्योतिष में देशांतर जिसकी सहायता दिनमान निकालने में ली जाती है
  • खंजन पक्षी
  • कौडी, कपर्दिका
  • मंगल, भौम
  • पास से खेला जानेवाला एक प्रकार का जूआ
  • नदियों के किनारे या संगमस्थान पर की वह गीली भूसि जो नदी के साथ बहकर आई हुई मिट्टी के जमने से बनती है,
  • दलदल, कीचड़
  • नदियों के बीच में बालू का बना हुआ टापू

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिछला पानी, —(लश॰)
  • नदी का तट, —(लश॰)
  • नाव या जहाज में एक मूढ़े अर्थात् आड़ी लगी हुई लकड़ी के बाहर की ओर निकले हुए भाग मे दूसरे मूढ़े के बीच का स्थान, —(लश॰)

संस्कृत ; विशेषण

  • आपसे आप चलनेवाला, जंगम, जैसे,—चर जीव, चराचर
  • एक स्थान पर न ठहरनेवाला, अस्थिर, जैसे,—चर राणि, चर नक्षत्र
  • खानेवाला, आहार करनेवाला

संज्ञा

  • कागज, कपड़े आदि के फटने का शब्द

    विशेष
    . खट, पट आदि शब्दों के समान इसका प्रयोग भी 'से' विभक्ति के साथ ही क्रि॰ वि॰ वत् होता है अतः इसका लिंगविचार व्यर्थ है ।

चर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अस्थिर, आप से आप चलने वाला

क्रिया

  • जानवरों का मैदान में चरने की क्रिया

चर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े आदि फटने का शब्द

चर के गढ़वाली अर्थ

चऽर

क्रिया

  • चुगना, चरने की क्रिया या भाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवेशियों को चारा-पानी

verb

  • to graze.

Noun, Masculine

  • food for cattle, forage, fodder.

चर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दूत ; खंजन नामक पक्षी ; कौड़ी, कपर्दिका ; कीचड़; नदीतट

विशेषण

  • जंगम ; अस्थिर; चलने वाला; सजीव , जीवधारी

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • पशुओं का मैदान आदि में घास खाना
  • चलना ; व्यवहार करना; विचरना

चर के मगही अर्थ

चरी

देशज ; संज्ञा

  • अधिक जल के जमाव के कारण दलदल जमीन, (सं.) गुप्तचर, दूत, भेदिया, यौगिक शब्दों के प्रारम्भ में चार का लघु रूप>

विशेषण

  • चलने वाला, जो जड़ न हो

  • हरी पत्तियों वाला एक प्रकार का साग, चौलाई साग, पशुओं को चारा डालने का लम्बा नाद, चरन

चर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चलनशील. जङ्गम. अस्थिर

संज्ञा

  • गुप्तचर

  • दे. चओर1, चओर

Adjective

  • mobile, unsteady: inconstant.

Noun

  • spy.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा