charaan meaning in garhwali

चराण

चराण के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - चराणू, चराणु, चराणो

चराण के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • चराना, चुगाना, पशुओं को घास खिलाना, घास चराना; विचरण कराना, घुमाना

  • मूत्र की गन्ध

verb

  • to tend and feed animals, to graze.

  • stink of urine.

चराण के हिंदी अर्थ

चरान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौपायों के चरने की भूमि, चरागाह
  • समुद्र के किनारे का वह दल-दल जिसमें से नमक निकाला जाता हैं
  • समुद्र के किनारे की वह दल-दल जिसमें से नमक निकाला जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चरने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा