चरख़ा

चरख़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

चरख़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a spinning wheel
  • hyena
  • (mysticism) human body
  • see चरखा

चरख़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बना हुआ एक प्रकार का यंत्र जिसकी सहायता से ऊन, कपास या रेशम आदि को कातकर सूत बनाते हैं

    विशेष
    . इसमें एक ओर बडा गोल चक्कर होता है, जिसे चर्ख़ी कहते हैं और जिसमें एक ओर एक दस्ता लगा रहता है। दूसरी ओर लोहे का एक बड़ा सूआ होता है, जिसे तकुआ या तकला कहते हैं। जब चरख़ी घुमाई जाती है तब एक पतली रस्सी की सहायता से, जिसे माला कहते हैं, तकुआ घूमने लगता है। उसी तकुए के घूमने से उसके सिरे पर लगे हुए ऊन कपास आदि का कतकर सूत बनता जाता है।

  • पहिए के आकार का अथवा इसी प्रकार का कोई और घूमने वाला गोल चक्कर
  • सूत लपेटने की गराड़ी, चरख़ी, रील
  • किसी प्रकार की गराड़ी या घिरनी
  • बड़ा या बेडौल पहिया
  • कुएँ से पानी निकालने का रहट
  • रेशम खोलने का 'उड़ा' नाम का औज़ार
  • ऊख का रस निकालने के लिए बनी हुई लोहे की कल
  • एक प्रकार का बेलन जिससे पौटिए तार खींचते हैं
  • (लाक्षणिक) झगड़े-बखेड़े या झंझट का काम
  • गाड़ी का वह ढाँचा जिसमें नया घोड़ा जोतकर सधाया और सिखाया जाता है, खड़खड़िया
  • वह स्त्री या पुरुष जिसके सब अंग बुढ़ापे के कारण बहुत शिथिल हो गए हों
  • (रहस्य संप्रदाय) चित्त
  • कुश्ती का एक पेंच जो उस समय किया जाता है जब जोड़ (विपक्षी) नीचे होता है

चरख़ा के अंगिका अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल घूमने वाला के चक्कर
  • ऊन कपास या रेशम कातकर सूत निकालने का यंत्र
  • कुएँ से पानी निकालने का रहट

चरख़ा के अवधी अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कातने का पुराना औज़ार

चरख़ा के कन्नौजी अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत कातने का देशी यंत्र

चरख़ा के गढ़वाली अर्थ

चरखा, चरखु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ से सूत या ऊन आदि कातने का चक्राकार यंत्र विशेष

Noun, Masculine

  • wheel, a spinning wheel.

चरख़ा के बज्जिका अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत तैयार करने का यंत्र

चरख़ा के बुंदेली अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ से सूत कातने का एक यंत्र
  • सूत कातने का समुन्नत यंत्र
  • कुएँ से पानी निकालने का एक यंत्र

चरख़ा के ब्रज अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत कातने का लकड़ी का यंत्र विशेष
  • रहट

चरख़ा के मगही अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत कातने की लकड़ी का एक साधन
  • घूमने वाला गोलाकार चक्कर

चरख़ा के मैथिली अर्थ

चरखा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत कातने का एक यंत्र
  • घिरनी

Noun, Masculine

  • spinning wheel
  • reeling wheel, rattle

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा