charancihn meaning in hindi

चरणचिह्न

चरणचिह्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चरणचिह्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरों के तलवे की रेखा, पाँव की लकीरें
  • कीचड़, धूल या बालू आदि पर पड़ा हुआ पैर का निशान, पदचिह्न
  • पत्थर आदि पर बनाया हुआ चरण के आकार का चिह्न जिसका पूजन होता है
  • (लाक्षणिक) किसी प्रसिद्ध या आदर्श व्यक्ति के गुणों या स्वभाव के स्थापित प्रतिमान या आदर्श

चरणचिह्न के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चललासँ बनल पाएरक चेन्हक पाँती; अनुसृत मार्ग!

Noun

  • foot prints, path followed by.

चरणचिह्न के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा