charaNgupt meaning in hindi

चरणगुप्त

  • स्रोत - संस्कृत

चरणगुप्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का चित्र-काव्य जिसके कई भेद होते हैं

    विशेष
    . इस चित्र-काव्य में कोष्ठक बनाकर उनमें कविता के चरणों या पंक्तियों के अक्षर भरे जाते हैं, जिनके पढ़ने के क्रम भिन्न होते हैं।

    उदाहरण
    . इंद्रजीत संगीत लै किये राम रस लीन, क्षुद्र गीत संगीत लै भये काम बस दीन। . राकराज जराकारा मासमास समासमा, राधा मीत तमीधारा साल सीस सुसील सा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा