चवन्नी

चवन्नी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चवन्नी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a twenty-five paisa (four anna) coin

चवन्नी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चार आने मूल्य का चाँदी या निकल का सिक्का
  • रुपए का चौथाई हिस्सा; चार आने मूल्य का सिक्का
  • चार आने मूल्य का पुराना सिक्का

    उदाहरण
    . भिखारी का कटोरा चवन्नियों और अठन्नियों से भरा हुआ था ।

  • एक सिक्का जिसका मूल्य २५ नये पैसे अथवा पुराने चार आने के बराबर होता है

चवन्नी के अंगिका अर्थ

  • 25 पैसा का सिक्का

चवन्नी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चार आने का सिक्का या मूल्य

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानवरों के खाने का स्थान जिसमें हौदी (दे०) आदि लगी हो; 'चरब' से (चरने या खाने का स्थान)

चवन्नी के कन्नौजी अर्थ

  • चार आने का सिक्का

चवन्नी के मगही अर्थ

  • चार आने की चाँदी या निकल का सिक्का, रुपये का चौथाई भाग, तोले का चौथाई भाग

  • अधिक जल के जमाव के कारण दलदल जमीन, (सं.) गुप्तचर, दूत, भेदिया, यौगिक शब्दों के प्रारम्भ में चार का लघु रूप>

चवन्नी के मालवी अर्थ

  • चार आने का सिक्का, रुपये का चौथाई भाग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा