चरखी

चरखी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चरखी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गन्ना पेरने का यन्त्र, कपास आदि ओटने का यन्त्र।

चरखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a reel, spool
  • pulley
  • sheave
  • see चरख
  • tourbillion, revolving firework
  • a catherine wheel

चरखी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहिए की तरह घूमने वाली कोई वस्तु

    उदाहरण
    . हमलोग मेले में चरखी पर भी चढ़े।

  • छोटा चरखा
  • कपास ओटने की चरखी, बेलनी, ओटनी
  • सूत लपेटने की फिरकी
  • पतली कमानियों से बना हुआ जुलाहों का एक औजार जिसकी सहायता मे कई सूत को में लपेटे जाते हैं
  • कुम्हार का चाक
  • एक प्रकार की आतिशबजी जो छूटने के समय खूब घूमती है

चरखी के अंगिका अर्थ

चरखी-

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कीड़ा एकप्रकार की घूमनेवाली अग्नि कीड़ा, छोटा चरखा सूत लपेटने की फिरकी

चरखी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी या लोहे की बनी कुएँ में लगी पानी भरने की मशीन
  • आतशबाज़ी में चक्कर करने वाली चीज़

चरखी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत लपेटने की फिरकी. 2. एक आतिशबाजी जो चक्कर खाती हुई छूटती है. 3. ईख से रस निकालने की कल

चरखी के गढ़वाली अर्थ

  • चरखी, चीनुमा झूला
  • a swinging trolley.

चरखी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पहिए के समान घूमनेवाली वस्तु

चरखी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गन्ना पेरने का यंत्र
  • आतिशबाजी का एक प्रकार
  • छोटा चरखा, घिरनी

चरखी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की आतिशबाजी जो छूटने के समय घूमती है

    उदाहरण
    . चोप करि चपं मानौं चरखी छुटाई है ।

चरखी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रस्सी ऐंठने या रुई साफ़ करने का यंत्र

    उदाहरण
    . चरखी पर रुई धुनात बिया।

Noun, Feminine

  • machine to twine ropes, cotton -cording machine.

चरखी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा चरखा, पहिए की तरह घूमने वाला चक्र
  • बिनौला निकालने की ओटनी
  • रस्सी ऐंठने की घिरनी
  • चर्खा से सूत उतारने का अटेरन
  • मोट आदि की घड़ारी
  • रहट का कुएँ के ऊपर घूमता चक्का
  • झंझट-बखेड़ा

चरखी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घिरनी
  • बङौर छोड़एबाक एक छोट चरखा
  • एक आतिसबाजी

Noun

  • realing wheel, pully.
  • a tool for separating seeds from cotton.
  • a firework.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा