चरना

चरना के अर्थ :

चरना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • पशुओं का खेतों या मैदानों में घूम घूमकर घास चारा आदि खाना

अकर्मक क्रिया

  • इधर-उधर घूमना-फिरना या चलना, विचरण करना, घूमना फिरना, विचरना

    उदाहरण
    . जेहि ते विपरीत क्रिया करिये । दुख से सुख मानि सुखी चरिये ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काछा

    उदाहरण
    . इस बात के सुनते ही राजा ने चरना काछकर उस देव को ललकारा ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुनारों का एक औजार जिससे नक्काशी करने में सीधी लकीर या लंबा चिह्न बनाया जाता है

चरना से संबंधित मुहावरे

चरना के गढ़वाली अर्थ

  • चुगना, चरने की क्रिया या भाव

  • to graze.

अन्य भारतीय भाषाओं में चरना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चरना - ਚਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

चरवुं - ચરવું

उर्दू अर्थ :

चरना - چرنا

कोंकणी अर्थ :

चरप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा