charparaa meaning in english

चरपरा

चरपरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चरपरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Imitative

  • piquant
  • hot, of pungent taste

चरपरा के हिंदी अर्थ

चर्परा

विशेषण

  • स्वाद में तीक्ष्ण , झालदार , तिता

    विशेष
    . नमक, मिर्च, खटाई आदि के संयोग से यह स्वाद उत्पन्न होता है ।

    उदाहरण
    . खंडहि, कीन्ह आँब चरपरा । लौंग इलाची सो खँडबरा । . मीठे चरपरे उज्वल कौरा । हौंस होइ तौ ल्याऊ औरा ।

  • ऐसा खाद्य पदार्थ जिसमें खटाई, मिर्च आदि अधिक मात्रा में मिला हुआ हो; चटपटा; मसालेदार
  • तीखे स्वादवाला; झालदार; तीता
  • चरपरा
  • तीक्ष्ण स्वादवाला

    उदाहरण
    . चरपरा भोजन सुपाच्य नहीं होता ।

  • जिसमें खटाई, मिर्च आदि कुछ अधिक मात्रा में मिली हो और इसी लिए जो स्वाद में कुछ तीखी हो

विशेषण

  • चुस्त, तेज, फुरतीला

चरपरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा