चरवाही

चरवाही के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चरवाही के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशु चराने का काम या मज़दूरी, चरवाहागिरी

    उदाहरण
    . राम चरवाही करेलन।

Noun, Feminine

  • shepherding and compensation for it

चरवाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह धन या वेतन जो पशु चराने के बदले में दिया जाए, पशु चराने की मज़दूरी

    उदाहरण
    . सोहन को प्रति महीने एक हज़ार रुपए चरवाही मिलती है।

  • मवेशी चराने का काम

    उदाहरण
    . वह चरवाही कर रहा है।

  • इधर-उधर फिरना, आवारा की तरह घूमना

    उदाहरण
    . सुरत निशानी गात तकि सकुचत नहिं समुहात। चरवाही जानो करो बेपरवाही बाम।

चरवाही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चरान का पारिश्रमिक
  • मवेशियों को चराने का कार्य

चरवाही के अवधी अर्थ

  • चराने की मज़दूरी
  • चराने की क्रिया

चरवाही के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशु चराने का काम

चरवाही के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशु चराने के काम के लिए दी जाने वाली ज़मीन, अनाज तथा नक़द राशि
  • चरवाहा का काम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा