चर्वण

चर्वण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चर्वण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • masticating, masticational chewing
  • relishing
  • also चर्वणा (nf)

चर्वण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज़ को मुँह में रखकर दाँतों से बराबर तोड़ने की क्रिया, चबाना
  • वह वस्तु जो चबाई जाए
  • भुना हुआ दाना आदि जो चबाकर खाया जाता है, भुना हुआ अन्न, चबैना, बहुरी, दाना
  • आस्वादन
  • रसास्वादन

चर्वण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चिबाएब

Noun

  • chewing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा