चसका

चसका के अर्थ :

चसका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • proclivity, addiction
  • compelling habituation

चसका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु (विशेषत:खाने पीने की वस्तु) या किसी काम में एक या अनेक बार मिला हुआ आनंद, जो प्राय: उस चीज के पुन: पाने या उस काम के पुन: करने की इच्छा उत्पन्न करता है, शौक, चाट
  • इस प्रकार की पड़ी हुई आदत, लत, जैसे,—उसे शराब पीने का चसका लग गया है, क्रि॰ प्र॰—डालना, —पड़ना, लगना

चसका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चसका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदत, दुर्व्यसन,लत, चाट

चसका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शौक, व्यसन

चसका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज का मजा मिलने से उसे फिर करने की इच्छा होना, लत

चसका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शौक, लत, आदत

चसका के ब्रज अर्थ

चसको

पुल्लिंग

  • चस्का , चाट , लत

चसका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लत;

    उदाहरण
    . उनकरा तो भाँग खाये के चलका बा।

Noun, Masculine

  • addiction, habit.

चसका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लत, शौक, चाह, किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा कार्य से मजा मिलने पर उसे फिर करने भोगने की इच्छा होना

अन्य भारतीय भाषाओं में चसका के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

चसका - چسکا

पंजाबी अर्थ :

चसका - ਚਸਕਾ

गुजराती अर्थ :

चसको - ચસકો

कोंकणी अर्थ :

चट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा