चटुल

चटुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चटुल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fickle, unsteady
  • flippant, swift moving
  • hence चटुलता (nf)

चटुल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • चंचल, चपल, चालाक
  • सुंदर, प्रिय— दर्शन, मनोहर

    उदाहरण
    . मोती लटकन को नवल नट नाचै नयन निरत बर वानि की चटुल चटसार मै । . छठि छ राग रस रागिनी हरि होरी है । ताला तान बंधान अहो हरि होरी है । चटुल चारु रतिनाथ के हरि होरी है । सीखन होइ औधान अहो हरि होरी है । . मंजुल महरि मयूर चटुल चातक चकोर गन । . उसके नैनों की पलकैं, तरुणतर केतकी के दल के सदृश दीर्घ किंचित् चटुल और किंचित सालस शोभायमान थी ।

चटुल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चंचल

चटुल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चपल ; सुंदर ; मधुरभाषो, ४, गौरैया

    उदाहरण
    . मंजुल महरि मयूर चटुल चातक चकोरे गन ।

चटुल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा