चतुर्थी

चतुर्थी के अर्थ :

चतुर्थी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पक्ष की चौथी तिथि, चौथ

    विशेष
    . इस तिथि की रात, और किसी किसी के मत से रात के पहले पहर में अध्ययन करना शास्त्रों में निषिद्ध बतलाया गया है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थीं को चंद्रमा के दर्शन करने का निषेध है। कहते हैं, उस दिन चंद्रमा के दर्शन करने से किसी प्रकार का मिथ्या कलंक या अपवाद आदि लगता है।

    उदाहरण
    . आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है।

  • वह विशिष्ट कर्म जो विवाह के चौथे दिन होता है और जिससे पहले वर-वधू का संयोग नहीं हो सकता, गंगा प्रभृति नदियों और ग्रामदेवता आदि का पूजन इसी के अंतर्गत है
  • एक रसम जिसमें किसी प्रेतकर्म करने वाले के यहाँ मृत्यु से चौथे दिन बिरादरी के लोग एकत्र होते हैं, चौथा
  • एक तांत्रिक मुद्रा
  • संस्कृत में व्याकरण में संप्रदान में लगने वाली विभक्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तत्पुरुष समास का भेद जिसमें संप्रदान की विभक्ति लुप्त रहती है

चतुर्थी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चतुर्थी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the fourth day of a lunar fortnight

चतुर्थी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पखवारे की चौथी तिथि, चउठ

चतुर्थी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारिम तिथि
  • विवाहक चारिम रातिक एक वैदिक कर्म

Noun

  • fourth day of moon phase.
  • a part of marriage rite performed on the fourth day.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा