chau meaning in braj
चव के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
चार
उदाहरण
. यांचइतें चौ दाँत तुखार । के III, ६६/५५६
विशेषण
- चार
चव के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- an allomorph of चतु: (चार) used as the first member in compound Hindi words
चव के हिंदी अर्थ
चौ
विशेषण
-
चार (संख्या)
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग अब समास ही में होता है । - चार
- चार का संक्षिप्त रूप जो उसे यौगिक पदों के आरंभ में लगने से प्राप्त होता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोती तौलने का एक मान, जौहरियों का एक तौल
प्रत्यय
-
संबंध कारक विभक्ति, का
उदाहरण
. सादूलौ लाजै ससाँ, घात करण घिरताँह कूँभाथल चौ खाय पल, गजमोती खिरताँह ।
चव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचव के अंगिका अर्थ
चौ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जौहरियों का मोती तौलने का एक परिमाण
विशेषण
- चार बटखरा
चव के कन्नौजी अर्थ
चौ
विशेषण
- चार. (केवल समास में व्यवहृत )
चव के गढ़वाली अर्थ
चौ, चाउ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चाह, तीव्र इच्छा या मनोकामना, उत्कंठा
Noun, Feminine
- Brcholl an ardent desire.
चव के बुंदेली अर्थ
चौ
- उप, चार का उपसर्ग, इसको उपसर्ग मानना चाहिए क्योंकि यह केवल सामाजिक शब्दों में ही पाया जाता है
चव के मैथिली अर्थ
चौ
संज्ञा
- चिबएबाक मुसरा दाँत
संख्यात्मक
- चारि
Noun
- molar, chewing tooth.
Numeral
- four. See below.
चौ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा