चौबंदी

चौबंदी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौबंदी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदी, चारोओर बंद, हड़ताल, एक प्रकार की मिठाई

चौबंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा चुस्त अंगा या कुरती जिसमें जामे की तरह एक पल्ला नीचे और एक पल्ला ऊपर होता है और दोनों बगल चार बंद लगते हैं, बगलबंदी, †
  • राजस्व, कर
  • घोड़े के चारो सुमों की नालबंदी
  • चारों ओर से बंद करने, घेरने, बाँधने का भाव

चौबंदी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की चुस्त मिरजई जिसमें काज और बटन की जगह पर कपड़े के लम्बे लच्छे टँके रहते हैं, मिरजई

चौबंदी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चारि बन्दबाला एक अङरखा, बगलबन्दी

Noun

  • a coat with four tying strings.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा