चौदह

चौदह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चौदह के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fourteen
  • (nm) the number fourteen

Noun, Masculine

  • fourteen

चौदह के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो गिनती में दस और चार हो, जो दस से चार अधिक हो

    उदाहरण
    . चौद ब्रह्मंड रह्या भर पानी । . कल चवद चवदैं तणी दुय तुक मिलैं मोहरा तामही । कल त्रितिय षोडस बले दसकल चतुरथी तुक में चही ।

  • दस से चार अधिक

    उदाहरण
    . भगवान राम को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था ।

  • जो गिनती में दस से चार अधिक हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दस और चार के जोड़ की संख्या जो अंकों में इस प्रकार लिखी जाती है— 14
  • दस और चार के जोड़ से प्राप्त संख्या

    उदाहरण
    . चौदह में से चार घटाने पर दस ही बचेगा ।

चौदह से संबंधित मुहावरे

चौदह के कन्नौजी अर्थ

  • दस और चार, चौदह

  • चौदह की संख्या, 14

चौदह के ब्रज अर्थ

  • दस और चार

चौदह के मैथिली अर्थ

  • चारि अधिक दस
  • fourteen

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा