चौघड़ा

चौघड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चौघड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार खानों वाला डिब्बा

चौघड़ा के हिंदी अर्थ

चौघड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी सोने आदि का बना हुआ एक प्रकार का डिब्बा जिसमें चार ख़ाने बने रहते हैं

    विशेष
    . यह कई आकार के बनते हैं। विशेषत: गोल होता है और ख़ाने फूल की पँखुडी के आकार के बनाए जाते हैं। इन खानों में इलायची, लौंग, जावित्री, सुपारी इत्यादि भरकर महफिलों में रखते हैं।

  • चार ख़ानों का बर्तन जिसमें मसाला आदि रखते हैं
  • दिवाली के दिनों में बिकने वाला मिट्टी का एक खिलौना जिसमें आपस में जुड़ी हुई चार छोटी-छोटी कुल्हियाँ होती हैं, लड़के इसमें मिठाई आदि रखकर खाते हैं
  • पत्ते की खोंगी जिसमें चार बीड़े पान हों

    उदाहरण
    . दो चौघड़े उधर दे आओ।

  • बडी जाति की गुजराती इलायची
  • एक प्रकार का बाजा, चौडोल

    उदाहरण
    . सौ तुषार तेइस गज पावा। दुंदुभि औ चौघडा दियावा।

चौघड़ा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बर्तन जिसमें अलग-अलग चार ख़ाने हों
  • चार दीपक वाला दीवट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा