cha.ugo.Diyaa meaning in kannauji

चउगोड़िया

चउगोड़िया के अर्थ :

चउगोड़िया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चार पायों की ऊँची डण्डेदार तिपाई जिस पर चढ़कर ऊँचे स्थान की सफाई या धुलाई आदि की जाती है. 2. किलनी की जाति का एक छोटा जीव जिसके चार पैर होते हैं और जो प्रायः मनुष्य के बगलों, बरौनियों आदि में पड़ते है

चउगोड़िया के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किलनी (दे०) की तरह का एक छोटा जीव जिसके चार पैर होते हैं और जिसके मनुष्य के बालों में पड़ने से भावी आपत्ति की सूचना मिलती है; चउ (चार)+गोड़ (पैर)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा