चौगुना

चौगुना के अर्थ :

चौगुना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fourfold, four times

चौगुना के हिंदी अर्थ

चौगुन, चउगुन

विशेषण

  • किसी वस्तु का चार गुना, जितना हो उतना ही चार बार, चतुर्गुण , चहारचंद

    उदाहरण
    . आप जितना खाते हैं, मैं उसका चौगुना खाना खा सकता हूँ । . चाँद वदनी धनि चकोर नयनी । दिवसे दिवसे भेलि चउगुन मलिनी ।


संज्ञा

  • किसी वस्तु आदि की मात्रा से उतनी तीन बार और अधिक मात्रा जितनी की वह हो

    उदाहरण
    . चार का चारगुना सोलह होता है ।


क्रिया-विशेषण

  • जितना हो उतना तीन बार और

    उदाहरण
    . वह मुझसे चौगुना खाता है ।

चौगुना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

चौगुना से संबंधित मुहावरे

चौगुना के अंगिका अर्थ

चौगुन

विशेषण

  • चार गुणा, जबड़ा चौवा, दाद का एक चोड़ा दॉत जो चिपटा होता है,

चौगुना के अवधी अर्थ

चउगुना, चउगुनी

क्रिया-विशेषण

  • चौगुना

चौगुना के कन्नौजी अर्थ

चउगुना, चउगुन

विशेषण

  • किसी वस्तु का चार गुना

विशेषण

  • किसी वस्तु का या संख्या का चार गुना

  • देखिए : चउगुना

चौगुना के बघेली अर्थ

चउगुन

विशेषण

  • चारगुना, किसी वस्तु को चार मोड़ में मोड़ना

चौगुना के मगही अर्थ

चौगुन

संज्ञा

  • चार रस्सियों को मिलाकर बाँटी गई मोटी रस्सी, बरहा; तबला आदि का बहुत तेज गति का ठेका

विशेषण

  • चार गुणा, जितना है उतना ही चार बार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा