chauk meaning in hindi
चौक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौकौर भूमि, चौखूँटी खुली जमीन
- घर के बाहर खुली चौकोर जगह, चबूतरा
- घर के बीच की कोठरियों और बरामदों से घिरा हुआ वह चौखूँटा स्थान जिसके ऊपर किसी प्रकार की छाजन न हो, आँगन, सहन
- चौखूँटा चबूतरा, बड़ी वेदी
- शहर या गाँव का बीचों-बीच का मुख्य स्थान
-
मंगल अवसरों पर आँगन में या और किसी समतल भूमि पर आटे, अबीर आदि की रेखाओं से बना हुआ चौखूँटा क्षेत्र जिसमें कई प्रकार के खाने और चित्र बने रहते हैं, इसी क्षेत्र के ऊपर देवताओं का पूजन आदि होता है
उदाहरण
. मंगलचार भए घर घर में मोतिन चौक पुराए । . कदली खंभ, चौक मोतिन के, बाँधे बंदनवार । - शहर का मुख्य बाज़ार
- नगर के बीच में वह लंबा चौडा खूला स्थान जहाँ बडी बडी दुकानें आदि हों, शहर का बडा बाजार
- चौसर की बिसात
-
वेश्याओं की वस्ती या मुहल्ला जो अधिकतर चौक या मुख्य चौराहों के पास होता है
उदाहरण
. चौक में जाके अपने कुनबे की किसी को बिठाओ । खुद जाके बैठो । - शुभ अवसरों पर पूजन के लिए आटा आदि से बनाया गया छोटा चौकोर क्षेत्र या अल्पना, बड़ी वेदी
- नगर के बीच का वह स्थान जहाँ से चारों ओर रास्ते गए हों, चौराहा, चौमुहानी
- रसोई के बाहर का स्थान जहाँ बैठ कर भोजन आदि किया जाता है
-
चौसर खेलने का कपडा, बिसात
उदाहरण
. राखि सत्रह पुनि अठारह चोर पाँचों मारि । डारि दे तू तीन काने चतुर चौक निहारि । - चार चीज़ों का समूह
-
सामने के चार दाँतो की पंक्ति
उदाहरण
. दसन चौक बैठेजनु हीरा । औ बिच बिच रँग स्याम गँभीरा । - मंगल अवसरों पर आटे, अबीर आदि की लकीरों से बना चित्रण
-
चार समूह
उदाहरण
. पुनि सोरहो सिंगार जस चारिहु चौके कुलीन । दीरघ चारि चारि लघु चारि सुभट चौ खीन । - वह चौकोर बाजार जिसमें चारों ओर दुकानें हों और बीच का भाग खुला हो
- वह स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों
- घर के बीच का खुला भाग
- कोई ऐसी चौकोर जमीन जो ऊपर से बिलकुल खुली हो
- मकान के अंदर का चारों ओर से घिरा और ऊपर से खुला स्थान, आँगन, सहन, जैसे-इस मकान में दो चौक हैं
चौक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचौक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a crossing
- square
- market place
- see सीमंत (-संस्कार)
चौक के अंगिका अर्थ
- न्योता में आने वाला वस्तु
- तह लगाना, समेटना, एक पर एक समान रखना
चौक के अवधी अर्थ
पुल्लिंग
- चौक
चौक के कन्नौजी अर्थ
- चौमुही, जहाँ चार रास्ते चारों दिशाओं से आकर मिलते हों. 2. चौखूँटा, सहन. 3. नगर का मुख्य बाजार. 4. पूजन आदि में आटे आदि की रेखाओं से बनाया जाने वाला क्षेत्र. 5. चौसर की बिसात. 6. सामने के चार दाँतों का समूह
चौक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पटरे का आसन, लकड़ी की छोटी पीठिका, चौका, 'चुल- चौक-रसोई
चौक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा
- आंगन, चौक, मकान का आंगन, घर के आगे की खुली व ईंट-पत्थरों से ढकी उठने बैठने की जगह
Noun
- a courtyard, a quadrangle, an open area in front of a house.
चौक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौकोर भूमि आँगन, मंगल अवसर पर बनाया गया चौकोर क्षेत्र, चौराहा, अल्पना, माड़ने, रंग-बिरंगे चूर्णों से बनायी गयी आकृतियाँ
चौक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौका , वेदी
- चौकी , पुलिस के सिपाहियों का नाका
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुलिस के सिपाहियों का नाका, चौकी
संज्ञा
- चौकोर धरती; आँगन , सहन ; मांगलिक अवसर पर आटे, अबीर आदि से बनाई गई एक विशिष्ट चौकोर आकृति ; चौसर खेलने की बिसात ; चौराहा ; चार चीजों का समूह ; गर्भ धारण के समय किया जाने वाला एक संस्कार
चौक के मगही अर्थ
क्रिया
- चौरास्ता; शहर या बाजार का मुख्य स्थान; किला आदि के मुख्य द्वार का खुला मैदान; खेत की लम्ब- गोल जुताई ; पूजा आदि के लिए गोबर से लिपा, अइपन से चित्रित स्थान, वेदी
चौक के मैथिली अर्थ
- चारि बाटक सन्धि-स्थल, चौबट्टी, चतुष्पथ
- अरिपन
- ठठेरिक गोलाकार निहाइ
- चारिक समूह, गण्डा
- road crossing, square, plaza.
- sacred and decorative diagram on the ground.
- brazier's oblong anvil.
- set of four, quadruple.
अन्य भारतीय भाषाओं में चौक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वेह्ड़ा - ਵੇਹੜਾ
थड़ा - ਥੜਾ
चौंक - ਚੌਂਕ
गुजराती अर्थ :
चोक - ચોક
ओटलो - ઓટલો
उर्दू अर्थ :
चौक - چوک
चबूतरा - چبوترہ
चौराहा - چوراہا
कोंकणी अर्थ :
आंगण
वरांडो
चौक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा