chaulaa.ii meaning in hindi
चौलाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक पौधा जिसका साग खाया जाता है
विशेष
. यह हाथ भर के करीब ऊँचा होता है । इसकी गोल पत्तियाँ सिरे पर तिपटा होता हैं और ड़ंठलों का रंग लाल होता है । यह पौधा वास्तव में छोटा जाति का मरसा है । इसमें भी मरसे के समान मंजरियाँ लगती हैं जिनमें राई के इतने बड़े काले दाने पड़ते हैं । वैद्यक में चौलाई हलकी, शीतल रूखी, पित—कफ—नाशक, मल—मुत्र—नि:सारक, विष-नाशक और दीपन मानी जाती है ।उदाहरण
. चौलाई लाल्हा अरू पोई । मध्य मेलि निबुओन निचोई । . चौलाई में लौह की मात्रा अधिक होती है ।
चौलाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौलाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का साग,चौड़ाई
चौलाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का साग
चौलाई के ब्रज अर्थ
- एक शाक विशेष
चौलाई के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'चौलई'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा