chaumaasaa meaning in english
चौमासा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the rainy season
- four months comprising the rainy season extending from आषाढ़ to क्वार
चौमासा के हिंदी अर्थ
चौमास
संज्ञा, पुल्लिंग
- वर्षा काल के चार महीने आषाढ़, श्रावण, भद्रापद और आश्विन, चतुर्मास
- किसी स्त्री के गर्भवती होने पर चौथे महीने में मनाया जाने वाला उत्सव
- वर्षा ऋतु के संबंध की कविता
-
चातुर्मास में गाया जानेवाला शृंगार रस से युक्त एक प्रकार का गीत
उदाहरण
. खेतों में काम करने वाले मज़दूर बहुत ही अच्छा चौमासी गा रहे थे । - वर्षा-ऋतु के आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और आश्विन इन चार महीनों का समवेत नाम; चतुर्मास
- किसी स्त्री के गर्भवती होने के चौथे महीने का कृत्य या उत्सव
- वर्षा-ऋतु संबंधी गीत या कविता
- ख़रीफ़ की फ़सल उगने का समय
- वर्षा ऋतु के चार महीनों में होनेवाला एक प्रकार का पौराणिक व्रत
- वह खेत जो वर्षा काल के चार महीनों (असाढ़, सावन, भादों और कुवार) में जोता गया हो
- किसी स्त्री के गर्भवती होने के चौथे महीने में किया जाने वाला उत्सव
- आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक का समय
- आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक का समय
- चौमसिया
- वर्षाऋतु के चार महीने-आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और आश्विन इन चार महीनों का समवेत नाम; चतुर्मास, वर्षा-ऋतु संबंधी गीत या कविता, किसी स्त्री के गर्भवती होने पर चौथे महीने में मनाया जाने वाला उत्सव
विशेषण
- चौमासे में होने वाला, चौमासा संबंधी
- चार मास में होने वाला
चौमासा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौमासा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएचौमासा के अंगिका अर्थ
चौमास
क्रिया
- आवान, खेत को जोतकर छोड़ देना, खेत में उर्वरकता बढ़ाने के लिए धूप लगाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- चातुर्मास, वर्षा के चार महिना
चौमासा के अवधी अर्थ
चउमासा, चवमासा
पुल्लिंग
- बरसात का समय, एक प्रकार का गीत जिसे चौमासे में गाए हैं
चौमासा के कन्नौजी अर्थ
चउमास, चउमासा, चौमास, चउमासी
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौमास, वर्षा ऋतु महीने. ( आषाढ़ से क्वाँर तक)
- चौमास, वर्षा ऋतु महीने. ( आषाढ़ से क्वाँर तक)
संज्ञा, पुल्लिंग
- बरसात के चार महीने
चौमासा के कुमाउँनी अर्थ
चौमास
संज्ञा, पुल्लिंग
- जून मध्य से अक्टूबर मध्य तक, चातुर्मास या चौमासा, वर्षा ऋतु का द्योतक
चौमासा के गढ़वाली अर्थ
चौमास
संज्ञा, पुल्लिंग
- चातुर्मास, वर्षा ऋतु के चार महीने, आसाढ़, श्रावण, भादौं, आश्विन
Noun, Masculine
- the four months of rainy season, beginning from ASHADA.
चौमासा के बघेली अर्थ
चउमासा, चउमास
संज्ञा, पुल्लिंग
- चउमासा कटना , चतुर्मासी पत्रिका
विशेषण
- वर्षा ऋतु के चारमास, बरसात
चौमासा के बज्जिका अर्थ
चओमास
संज्ञा
- चतुर्मास, अच्छी फसल के लिए जोतकर छोड़ा खेत
चौमासा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
वर्षा ऋतु के चार माह , चातुर्मास
उदाहरण
. बिध पारिष हरि की करत, चौम्हहा मैं आय । . बिध पारिष हरि की करत, चौम्हहा मैं आय ।
चौमासा के मगही अर्थ
संज्ञा
- वर्षा ऋतु के चार मास यथा आषाढ़, सावन, भादो तथा आश्विन, चर्तुमास; वर्षा के चार मासों में परिवारजनों के एक ही स्थान पर ठहर जाने का प्रचलन; आषाढ़ शुक्ल पक्ष से कार्तिक कृष्ण पक्ष तक के चार महीने; वर्षा ऋतु के महीनों से संबंधित कविता, गीत या लोक गीत, चतुरमा
चौमासा के मैथिली अर्थ
चौमास
संज्ञा
- आषाढ़सँ चारि मासक समय
- भरि बरिसात जोतिकें उर्वर बनाओल खेत जाहिमे तमाकुल, आलू आदि उपजाओल जाइत अछि
संज्ञा
- एक विरहगीत जाहिमे चैत आदि चारि मासक वर्णन रहैत अछि
Noun
- period of four month from आषाढ़।
- cash crop land enriched through four months of hot and rainy season.
Noun
- a folk song describing pang of separation during four months from चैत्र।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा