chaumaasaa meaning in braj
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - चौमसिया
चौमासा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
वर्षा ऋतु के चार माह , चातुर्मास
उदाहरण
. बिध पारिष हरि की करत, चौम्हहा मैं आय । . बिध पारिष हरि की करत, चौम्हहा मैं आय ।
चौमासा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the rainy season
- four months comprising the rainy season extending from आषाढ़ to क्वार
चौमासा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वर्षा काल के चार महीने आषाढ़, श्रावण, भद्रापद और आश्विन, चतुर्मास
- वर्षा ऋतु के संबंध की कविता
- ख़रीफ़ की फ़सल उगने का समय
- वह खेत जो वर्षा काल के चार महीनों (असाढ़, सावन, भादों और कुवार) में जोता गया हो
- किसी स्त्री के गर्भवती होने के चौथे महीने में किया जाने वाला उत्सव
- आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की एकादशी से लेकर कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी तक का समय
- चौमसिया
विशेषण
- चौमासे में होने वाला, चौमासा संबंधी
- चार मास में होने वाला
चौमासा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचौमासा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चातुर्मास, वर्षा के चार महिना
चौमासा के मगही अर्थ
संज्ञा
- वर्षा ऋतु के चार मास यथा आषाढ़, सावन, भादो तथा आश्विन, चर्तुमास; वर्षा के चार मासों में परिवारजनों के एक ही स्थान पर ठहर जाने का प्रचलन; आषाढ़ शुक्ल पक्ष से कार्तिक कृष्ण पक्ष तक के चार महीने; वर्षा ऋतु के महीनों से संबंधित कविता, गीत या लोक गीत, चतुरमा
चौमासा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक विरहगीत जाहिमे चैत आदि चारि मासक वर्णन रहैत अछि
Noun
- a folk song describing pang of separation during four months from चैत्र।
चौमासा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा