चौँध

चौँध के अर्थ :

चौँध के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अत्यंत अधिक चमक या प्रकाश के सामने दृष्टि की अस्थिरता, चकाचौंध, तिलमिलाहट

चौँध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • dazzling effect, dazzlement
  • blink

चौँध के अंगिका अर्थ

चौंध

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिलमिलाहट, झिलमिलाहट, अस्थिरता

चौँध के ब्रज अर्थ

चौंध

  • प्रकाश को प्रखरता से दृष्टि का स्थिर न रह सकना
  • चकाचौंध होना
  • चकाचौंध उत्पन्न करना

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • चकाचौंध , कौध
  • चमकना , कौंधना

चौँध के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चमक, कौंध; चकाचौंध; चमक-दमक, अधिक प्रकाश अथवा चमक के कारण देख न सकने का भाव; अधिक चमक के कारण आँखों का अस्थिर या छोटा होने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा