चौकब

चौकब के अर्थ :

चौकब के अवधी अर्थ

चउँकब

अकर्मक क्रिया

  • चौंकना

चौकब के कन्नौजी अर्थ

चउँकिबो, चौंकिबो

अकर्मक क्रिया

  • चौंकना

अकर्मक क्रिया

  • भय, विस्मय या पीड़ा की अचानक अनुभूति से चंचल हो जाना, काँप उठना. 2. सोते से यकायक जाग उठना. 3. झिझकना. 4. चकित होना

चौकब के बघेली अर्थ

चउकब

क्रिया

  • अकस्मात उछल पड़ना, भय से कूदना, भौचक्का

चौकब के बुंदेली अर्थ

चौंकबो

अकर्मक क्रिया

  • सहसा भय आदि से काँप उठना, चौकन्ना रहना, चकित या भौचक्का होना

चौकब के मैथिली अर्थ

चौंकब

अकर्मक क्रिया

  • विस्मयसँ चञ्चल होएब

सकर्मक क्रिया

  • थाक लगाएब

Intransitive verb

  • startle, astonish.

Transitive verb

  • stack, pile

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा